Posts

Showing posts from July, 2015
Image
स्किल इंडिया का मिशन 'मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने‘स्किल इंडिया’ मिशन की शुरुआत की है। इन तीनों योजनाओं को एक शृंखला की कड़ी माना गया है। यानी डिजिटल सेवाएं सुलभ होंगी तो आम लोग उनके उपयोग में कुशल होंगे और ऐसा हुआ तो मेक इन इंडिया का मकसद पूरा होगा। लोग डिजिटल सेवाओं के उपयोग में कुशल हों, इसके लिए उनमें तकनीकी कामकाज में कुशल होना चाहिए। यही स्किल इंडिया मिशन का मकसद है। इसकी शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरह चीन वैश्विक कारखाना बन गया है, वैसे ही भारत को दुनिया के ‘मानव संसाधन के केंद्र’ के रूप में उभरना चाहिए। उन्होंने इसे ‘गरीबी के खिलाफ अभियान’ बताया। कहा कि बदलते समय की जरूरतों के मुताबिक कौशल का प्रशिक्षण दे कर हमने अपनी युवा आबादी को निखारा तो भारत दुनिया को 4 से 5 करोड़ सक्षम कर्मी उपलब्ध करा सकता है। प्रधानमंत्री का उद्देश्य प्रशंसनीय है। इस दिशा में उन्होंने पहल की है, यह भी काबिल-ए-तारीफ है। उनके खास अंदाज के अनुरूप ही यह पहल भी बहुचर्चित ढंग से शुरू हुई। चूंकि मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया का आरंभ हुए अ

एक सुरक्षित देश में ही उसके निवासी और धार्मिक गतिविधिया सुरक्षित रह पाती है

लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी का प्रत्येक भाषण सिर्फ देश के विकास से सम्बंधित था और एक विकसित भारत में ही हिंदुत्व सुरक्षित रह सकता है । ढक्कन टाईप के घंटा प्रजाति के हिन्दुओ को अपने दिमाग के कपाट खोल कर इस बात को गहराई से समझना चाहिए ! एक सुरक्षित देश में ही उसके निवासी और धार्मिक गतिविधिया सुरक्षित रह पाती है वरना जिसके अंदर ज़्यादा कट्टरता उबाल मार रही है वो तथाकथित कट्टर एक बार कश्मीर , बंगाल तथा पूर्वोत्तर भारत में जाकर जमीनी हालात के दर्शन कर ले । सारी कट्टरता एक पल में कपड़े गीले करते हुए बाहर निकल जायेगी ! अजी ये हिन्दू शेर और लक्खडबग्घे बात बात पर अल्टीमेटम देते हैं कि राम मंदिर नहीं बना तो सरकार गिरा देंगे, 370 नही हटी तो अगली बार सरकार नहीं बनेगी । मै कहता हूँ झोपडीवालो अगर राम मंदिर, 370 वगैरह इतना ही प्रमुख मुद्दा होता तो देश के 70% राज्यों में इसी मुद्दों पर सरकारें बनती, और देश की सभी राजनीतिक पार्टियों का ये प्रमुख मुद्दा होता । रही बात कि अगर मोदी ने तुम्हारे  मुताबिक काम नहीं किया तो अगली बार मोदी को वोट नहीं दोगे, तो मत देना वोट । 2002 में तुमने यूपी में भाजप