Posts

Showing posts from February, 2015

जेवर उच्च शिक्षा

जेवर विधान सभा में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओ की कमी नही है | पर जेवर विधान सभा में महाविध्यालय न होने के कारण कुछ युवा हाई स्कूल तथा इंटर तक ही शिक्षा ग्रहण कर पते है और कुछ युवा जेवर से दूर स्थित नॉएडा या खुर्जा जाते है जो की उनके क्षैत्र से तकरीबन 40km की दूरी पर स्थित है जिस से युवाओ को परिवहन संसाधान  तथा समय की बहुत हानि उठानी पडती है यहा छात्रों का शिक्षा की तरफ आभाव होना बहुत ही कम है | क्योकि उनके माता पिता 40km की दूरी पर अकेला नही जाने दे पते है | यह समस्याए जेवर विधान सभा में महाविध्यालय स्थित न होने के कारण है | यहा के युवाओ को इन समस्याओ पर उ० प्र० सरकार तथा उच्च शिक्षण अथोर्टी का ध्यान नही है | इन सभी असुविधाओ से युवाओ का भविष्य बहुत उज्वल नही हो पा रहा है |  अगर हम जेवर में देखे तो ऐसे बहुत सरे युवा है जिन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण कर भारत वर्ष तथा विदेशो में नाम कमाया है | यह इस बात का प्रमाण है कि अगर इन युवाओ को भी कुछ कर दिखने का अवसर मिले तो ये भी किसी से कम नही है |युवाओ को इस शिक्षा आपूर्ति के तथा क्षैत्र में महाविध्यालय न होने के मुद्दे पर संजय स

उत्तर प्रदेश और शिक्षा

शिक्षा स्तर में सभी राज्यो के मुकाबले में उत्तर प्रदेश शिक्षा का स्तर काफी निम्न है | अगर हम उत्तर प्रदेश में शिक्षा स्तर की बात करे तो महिलाए तथा बालिका आकलन 100% में से 30% है तथा पुरुषों तथा बालो में शिक्षा स्तर 100% में से 45% है | जिसमे की बाकि अशिक्षित लोग मजदूरी तथा खेती में कार्यरत है जिस्से राज्य में बेरोजगारी बढती जा रही है और 60% से ज्यादा लोग बेरोजगारी के शिकार है | इस बात का श्रय कही न कही उत्तर प्रदेश की सरकार को भी जाता है जिस्के यहा इतने अशिक्षित लोग है क्योकि ज्यादातर विधालय तथा स्कूल गाँवो से 5 से 10 मील की दूरी पर है | सरकार को विधालय तथा स्कूलों पर ध्यान देना चाहिए और सभी स्थानों पर विध्यालय खुलवाने चाहिए तथा लोगो को शिक्षा की और जागरूक करना चाहिए जिस्से वे अधिक जागरूक , शिक्षित तथा रोज्गारित्त बने | उत्तर प्रदेश में शिक्षा में अव्यवस्था के कई कारण है जैसे : शिक्षको की भर्ती न होना इससे विध्यालयों में शिक्षको का पद रिक्त रह जाता है और शिक्षको की कमी हो जाती है | कक्षाओ में बठने हेतु सीटे उपलब्ध नही होती जिस्से विध्यार्थियों को घर लोट जाना पड़ता है |

उत्तर प्रदेश और किसान

उत्तर प्रदे‌श राज्य के विकास मे हमने पाया है कि अब तक उत्तर प्रदेश में ज्यादा विकास नही हो पाया है| जैसे: कृषि,शिक्षा,उधोग आदि क्षैत्र में | यह राज्य कृषि उत्पादन मे भारत मे सर्व श्रेठ है | यहाँ की भूमि बहुँत उपजाऊ है जिससे हमे बहुँत फसल प्राप्त होती है जैसे गैहू, धान ,सरसो ,दाले आदि | जिनहे हम विदेश में निर्यात करे तो अच्छा धन कमा सकते हैं पर इस राज्य में शासन करने वाले इसे कम कीमत पर खरीद कर अच्छी कीमत पर बेच देते है | लाभ राशि यहाँ के लोग नही बल्कि यहाँ की भ्रष्ट सरकार की साहयता से पूंजीपति उठा लेते है जिस्से किसान अच्छी कीमत नही कमा पाते है और किसान आर्थिक रूप से ग्रस्त होते जा रहे है उत्तर प्रदेश की इन सभी कमियो को मध्यनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी विकास के लिए कुछ जरूरी कदम उठाएगी |   1. सभी किसानो के लिए कृषि धन योजना खाते खोले जाएँगे | जिससे वह गन्ना अदि फसल का भुगतान अपने खाते में पा सकते है |   2. किसानो के लिए लोन की सुविधा कम दर पर रखी जाएंगी | जिस्से वह ज्यादा समय में आसानी से चुका सके  3. फसल के बारे मे शिक्षा प्रदान करने के लिए कृषि विशेषज्ञयो को भ