उत्तर प्रदेश और भ्रष्टाचार


उत्तरप्रदेश राज्य को सुधरने व सुविधा उपलब्ध करने की जिम्मेदारी यहा की सपा सरकार को है |जैसे की सपा दुवारा प्रदेश में ऊ० प्र० पुलिस की भर्ती की जिम्मेदारी थी पर उनके दुवारा यह पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार पूर्वक निभाई गई | यह सरकार यहा के युवाओ को एक साहस देने के वजाह उन्हें अंधेरे की तरफ ले जा रही है जैसे की ऊ० प्र० पुलिस की भर्ती में इस सरकार दुवारा पूर्ण रूप से रिश्वत से ही कार्य किया गया है |
  
इस भर्ती में शामिल युवाओ का कहना की इस भ्रष्ट सरकार दुवारा कराई गई भर्ती में केवल अपने नजदीकी जिलों से 31000 हजार युवाओ को चयनित किया तथा उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों से केवल 7000 हजार युवाओ को ही चयनित किया गया जिसमे की युवाओ के अंक मेरिट लिस्ट के अनुसार ज्यादा है फिर भी उन्हें भर्ती प्रकोप से बहार कर दिया गया | 

जिस से युवा काफी नाराज व आक्रोश में है उन्हों की मांग है कि यह भ्रष्ट सरकार हटाई जाए युवाओ को साहस व सहमती दिलाते हुए कई भाजपा विधायको ने उन्हें सभाला और हक दिलाने की मांग की व इस भर्ती को रद्द कराकर  शान्ति पूर्वक तथा ईमानदारी के साथ दूसरी भर्ती की अपील की |

http://aajtak.intoday.in/story/allegations-of-scam-in-u.p.-police-recruitment-1-805504.html 

 

http://zeenews.india.com/hindi/sangam/uttar-pradesh/up-police-selection-system-251499 



 
















Comments

  1. जी हा सपा को सबक मिलना चाहिए

    ReplyDelete
  2. सपा सरकार भ्रष्टाचार ही फैलाती है |

    ReplyDelete
  3. bjp ki sarkar hi is rajya ko sudhar skti he ...sanjay singh ji

    ReplyDelete
  4. संजय सिंह जी बच्चों का साथ दे और उनको उनका हक दिलवाए

    ReplyDelete
  5. जैसा बनाओगे वेसा पाओगे पर सपा से तो up को नुकसान ही मिला है |

    ReplyDelete
  6. भाजपा आएगी तब ही प्रदेश का विकास होगा नही तो सपा सरकार प्रदेश को बेच खाएगी |

    ReplyDelete
  7. यह सरकार युवाओ में भ्रष्टाचार फेला रही है |

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

उत्तर प्रदेश और शिक्षा

जेवर उच्च शिक्षा